Bihar Vihansabha Election: 2500 रुपए महीना पाने को करें मिस कॉल, राजद की माई बहिन मान योजना को कांग्रेस का मिला समर्थन
Bihar Vihansabha Election: राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने के लिए माई बहिन मान योजना शुरू करने की घोषणा की है जिसे कांग्रेस ने समर्थन किया है.

Bihar Vihansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महिलाओं को लेकर राजद द्वारा माई बहिन मान योजना शुरू करने के फैसले को अब कांग्रेस ने भी समर्थन देने की घोषणा की है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बुधवार को इसे लेकर बड़ी घोषणा की. कांग्रेस ने राजद की योजना का समर्थन करते हुए कहा कि माई बहिन मान योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि 2500 महीना दिया जाएगा।
राजेश राम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम लोग महिलाओं को ताकत देना चाहते हैं. इसलिए बिहार में माहगठबंधन की सरकार बनेगी तो 2500 रुपया महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी सहयोगियों से बैठक में यह निर्णय लिया गया था. कांग्रेस नीत और समर्थन वाली कर्नाटक, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में इसी तरह की योजना को लागू किया गया है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने घोषणा किया था कि महिलाओं को आर्थिक मदद करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया.
सभी जाति को मिलेगा लाभ
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कांग्रेस का एक पोस्टर जारी किया जिसमें माई बहिन मान योजना का जिक्र है. पोस्टर में लिखा गया है महागठबंधन सरकार बनने के बाद जरूरतमंद महिलाओं को सम्मानित ₹2500 महीना मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिशन बिहार 2025 पर निकली हुई है। हर महीने की पहली तारीख को 2500 रुपए महिलाओं के लिए हम गारंटी दे रहे है। योजना की फायदा के लिए एक मिस कॉल और कुछ डिटेल की जरूरत होगी तब वह रजिस्टर्ड हो जाएगी.
मोबाइल नंबर पर करें मिस कॉल
कांग्रेस ने मोबाइल नम्बर 8800023525 जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर मिस कॉल मारकर ₹2500 महीना के लिए रजिस्टर्ड हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी जाति के हो सबको सम्मान अधिकार दिया जाएगा. तीन राज्यों में हमारी सरकार है अलग-अलग तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है . उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार कुछ नहीं देने का काम कर रही है. महिलाओं के अलग-अलग जगह कई रिक्त पद खाली है लेकिन बिहार की सरकार के द्वारा उनका हक और अधिकार छीना जा रहा है. महिलाओं की साक्षरता में बिहार सबसे पीछे है. बिहार की इन सभी समस्याओं का समाधान महागठबंधन सरकार बनने पर होगा.
इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजेश राम, अलका लांबा सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.