NDA में सीट बंटवारे पर होगा फैसला ! पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले पटना आ रहे जेपी नड्डा- बीएल संतोष, चिराग- मांझी पर नजर

3 सितंबर को पटना में नड्डा की समीक्षा बैठक के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे। उसके पहले जेपी नड्डा बिहार चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति तय कर सकते हैं.

seat sharing in NDA for bihar assembly election
seat sharing in NDA for bihar assembly election - फोटो : news4nation

Bihar Assembly Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितम्बर के प्रस्तावित बिहार दौरे के पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा हो रहा है. उनका दौरा इस मायने में भी खास है कि क्योंकि संगठन महामंत्री बीएल संतोष पटना पहुंच रहे हैं. दोनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक होगी. इसमें संगठन की रिपोर्ट, आंतरिक सर्वे रिपोर्ट एवं वर्तमान विधायक एवं मंत्रियों के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों फीड बैक लिया जाएगा. 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार 13 सितंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के उपरांत 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया आएंगे. इसके उपरांत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 18 सितंबर को बिहार यात्रा कार्यक्रम निर्धारित हुआ. जानकारी अनुसार जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सबसे पहले वे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की अहम बैठक करेंगे।


पार्टी के वरिष्ठ नेता होंने शामिल

इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी। नड्डा बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी की तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे। गौरतलब हो कि, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार बिहार पर फोकस कर रहा है। वहीं जेपी नड्डा के आगमन को लेकर कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा को अंतिम रूप देने पर भी अहम चर्चा हो सकती है. 


सीट बंटवारे में पेंच

सूत्रों के अनुसार एनडीए के सीट बंटवारा में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो के बीच कुछ सीटों को लेकर मामला अटका हुआ है. भाजपा और जदयू के 103-103 सीटों पर चुनाव लड़ने की बातें कही जा रही हैं. वहीं चिराग पासवान को 20 और जीतन राम मांझी को 8 से 10 सीट देने की चर्चा है. वहीं 5 से 7 सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी चुनाव में उतर सकती है. हालांकि चिराग सहित मांझी और कुशवाहा की ओर से लगातार सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर भाजपा और जदयू पर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में नड्डा के दौरे में इन मुद्दों पर भी भाजपा नेताओं संग चर्चा हो सकती है. 


बिहार में बीजेपी का मिशन '2025'

जहां नड्डा संगठन और कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश करेंगे, वहीं पीएम मोदी और अमित शाह बड़े जनसमूहों को संबोधित कर चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 13 सितंबर को पटना में नड्डा की समीक्षा बैठक के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सितंबर के अंत तक बिहार आएंगे। उनका दौरा सीमांचल और उत्तर बिहार के इलाकों पर केंद्रित रहने की संभावना है।