लखीसराय में बड़ा सियासी उलटफेर, विजय सिन्हा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सुजीत ने थामा कांग्रेस का हाथ, ललन सिंह के हैं खास

Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी उलटफेर के कई मामले सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच लखीसराय में एक सियासी घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खास कहे जाने वाले और जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने पटना में कांग्रेस की सदस्यता ली. सुजीत कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के विजय सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि सुजीत की जीत नहीं हुई. बाद में बड़हिया नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार की पत्नी विजेता रही. तब से लगातार वे लखीसराय और बड़हिया के विकास में बाधक के रूप में विजय सिन्हा को बताकर उनके खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं. अब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सुजीत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे सुजीत
सूत्रों के अनुसार सुजीत कुमार ने कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. news4nation ने 25 सितम्बर को ही बताया था कि लखीसराय में कांग्रेस से टिकट पाने वालों की जंग तेज है. दूसरे दलों के नेता भी जुगाड़ लगा रहे हैं जिसमें सुजीत कुमार का नाम बताया गया है. news4nation की खबर की अब पुष्टि हुई है और सुजीत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म संख्या 129039 के तहत 7 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अब माना जा रहा है कि वे कांग्रेस से टिकट पाने के प्रबल दावेदार के रूप में है.
कौन हैं सुजीत
सुजीत कुमार 2015 और 2020 में वे निर्दलीय उम्मीदवार रहे हैं और अपने चुनावी अनुभव और स्थानीय नेटवर्क के आधार पर कई इलाकों में प्रभाव रखते हैं। उनके राजनीतिक कनेक्शन का फायदा क्षेत्र में देखा जा सकता है, क्योंकि वर्तमान में बड़हिया नगर परिषद की सभापति उनकी पत्नी हैं। हालांकि पिछली बार उन्होंने डिजिटल सर्वे में राजद का कार्यकर्ता बनने की इच्छा जताई थी। कहा जा रहा है कि वे सक्रिय रूप से कांग्रेस मुख्यालय के संपर्क में रहे हैं और टिकट की दावेदारी मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। राजनीतिक हलकों में यह भी कहा जाता है कि वे मुंगेर सांसद ललन सिंह के करीबी माने जाते हैं, जो बिहार में जदयू के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं। ऐसे में अब कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से चुनाव से पहले ललन सिंह को एक बड़ा झटका भी लगा है.
कांग्रेस से कौन कौन दावेदार
सुजीत कुमार के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष और 2020 के प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश, पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोरखनाथ, कांग्रेस नेता अंगेश सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और संगठन में सक्रिय नेता डॉ. कुमारी सोनी, पूर्व विधायक फुलेना सिंह भी टिकट के दावेदार हैं. राजद के विधान परिषद सदस्य अजय सिंह के भाई विनय सिंह भी दावेदार की लिस्ट में हैं लेकिन उनकी हाल में झारखंड में गिरफ्तारी हुई है. अब चुनाव के पहले अचानक से सुजीत कुमार का कांग्रेस में आना बड़े सियासी उलटफेर का संकेत माना जा रहा है.