LATEST NEWS

Bihar Politics: तेजस्वी यादव भोरे-भोरे सीएम नीतीश पर गरमाए, सरकार के 20 सालों की विफलताओं को गिनाया, खूब बरसे

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सीएम के 20 सालों की सरकार की विफलताओं को गिनाया है..पढ़िए आगे...

Tejashwi Yadav CM Nitish
Tejashwi Yadav attack on CM Nitish- फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है। बजट सत्र के दौरान भी विपक्ष सरकार को घेर रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव भी आए दिन नीतीश सरकार और सीएम नीतीश पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए आए दिन तस्वीरें साझा कर सीएम पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में एक बाऱ फिर तेजस्वी सुबह सुबह सीएम नीतीश पर गरमा गए हैं। तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाला सीएम करार दिया है।

दो पीढ़ियों का वर्तमान भविष्य बर्बाद करने वाले सीएम

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए लिखा कि,"बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले  20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है"।

20 सालों तक सीएम ने नहीं किया कई काम

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें एक रिपोर्टर सीएम नीतीश से सवाल कर रहा है। जिसका जवाब सीएम नीतीश दे रहे हैं। तेजस्वी के अनुसार रिपोर्टर सीएम से सवाल कर रहा है कि "अरे सर !!! चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे?

तेजस्वी का वार

जिसके जवाब में सीएम नीतीश कहते हैं कि, "काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं"। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। बीते दिन भी तेजस्वी ने ट्विट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला था। तेजस्वी ने कहा था कि, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। 20 सालों वाली खटारा सरकार। इसके साथ ही तेजस्वी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें सीएम कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार सो रहे थे और जनता बेहाल दिख रही थी।

Editor's Picks