'जिंदगी झंड बा.. फिर भी घमंड बा' अब कभी नहीं बोलेंगे रवि किशन, जानें पहली बार कब बोला था यह डॉयलॉग
BHOJPURI INDUSTRY - सांसद व एक्टर रविकिशन ने अपने प्रचलित डॉयलॉग जिंदगी झंड बा... से तौबा कर ली है। उन्होंने कहा कि अब कभी यह नहीं बोलेंगे। रवि किशन के साथ यह डॉयलॉग लंबे समय से जुड़ा है। जानें पहली बार कब कहा था।

PATNA - 'जिंदगी झंड बा.. फिर भी घमंड बा' भोजपुरी एक्टर व गोरखपुर सांसद रवि किशन कई मौके पर यह डॉयलॉग बोलते नजर आते रहे हैं। यूं कहें कि यह डॉयलॉग उनकी पहचान बन चुकी है। जो भोजपुरी की ताकत को दिखाती है। लेकिन अब रवि किशन ने अब अपने इस डॉयलॉग से तौबा कर ली है। उन्होंने खुद कहा है कि अब कभी 'जिंदगी झंडा बा.. फिर भी घमंड बा' नहीं बोलेंगे।
दरअसल, रविवार की देर रात जयपुर में आयोजित आइफा अवार्ड आयोजित हुआ। जिसमें रवि किशन को लापता लेडिज के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का अवार्ड मिला। पुरस्कार मिलने से गदगद रवि किशन ने इस सफलता का श्रेय खुद की लगन व मेहनत के साथ प्रशंसकों के स्नेह को दिया। बोले... सब बम-बम बा। भोजपुरी के ताकत से इहो संभव बा। अब यह नहीं कहूंगा कि जिंदगी झंड बा...।
लापता लेडिज में बने थे इंस्पेक्टर
बता दें कि लापता लेडिज में रवि किशन ने एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। जिसमें उनके किरदार को काफी तारीफ मिली थी। यह रोल इसलिए भी खास था क्योंकि आमिर खान ने यह कहकर मना कर दिया था वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।
रवि किशन ने दूरभाष से बातचीत में कहा कि यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है। उन्होंने इस फिल्म की निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताया। पुरस्कार को पूरी टीम की मेहनत व लगन का परिणाम बताया।
750 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके काम
रवि किशन ने कहा क्षेत्रीय भाषाओं को मिलाकर 750 फिल्में की हैं, लेकिन कभी अवॉर्ड नहीं मिला। बहुत लंबी यात्रा रही है, लोग चलकर आते हैं, मैं रेंगकर आया हूं। मोदी जी को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे कभी रोका नहीं, ना वो रोकते हैं, ना ही योगी आदित्यनाथ जी। उन्होंने कहा कि सिनेमा भी करो और जनता और देश की सेवा भी करो।
बिग बॉस में पहली बार बोले जिंदगी झंड बा...
जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा...इस डायलॉग का राज खोलते हुए उन्होंने कहा कि एक बार मैंने यह डायलॉग बिग बॉस 6 के एक प्रतिभागी पर बोला था। मैं उस पर गुस्सा था। उसे पीट तो नहीं सकता था, इसलिए बोलकर ही दिल की भड़ास निकाल ली।
बिग बॉस से निकलने के बाद मैंने देखा और सुना कि सब लोग यह डायलॉग बोलने लगे थे। लोग मुझसे भी यह डायलॉग बोलने को कहते। मेरी जुबान पर भी यह डायलॉग चढ़ गया। मैं अक्सर इस डायलॉग को बोलता रहता था।