Yogi Adityanath Biopic -अटल जी, नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी के बाद अब सीएम योगी की जिंदगी पर बायोपिक का ऐलान, यह एक्टर निभाएगा मुख्य किरदार
Yogi Adityanath Biopic - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवन पर बन रही बायोपिक का पहला टीचर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सीएम योगी के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा।

देश के बड़े राजनीतिक चेहरों पर कई बायोपिक बन चुकी है। जिसमें अटल बिहार वाजपेयी, मनमोहन सिंह, इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में सीएम योगी का नाम भी शामिल हो गया है। जिनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की गई है। फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
फिल्म में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती साल, नाथपंथी योगी बनने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाले नेता के रूप में उनका विकास दिखाया जाएगा।
फिल्म के मोशन पोस्टर में क्या खास?
सीएम योगी की बायोपिक फिल्म के मोशन पोस्टर में अभिनेता अनंत जोशी को भगवा वस्त्रों में दिखाया गया है, जो सांसारिक जीवन त्यागकर सेवा का संकल्प लेते हैं। बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनाई देती है- 'वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे। जनता ने उसको सरकार बना दिया।
बता दें कि पिछले कुछ समय से सीएम योगी की बायोपिक को लेकर चर्चा तेज है. अब इस फिल्म को लेकर डिटेल्स आनी भी शुरू हो गई है। फिल्म का टाइटल अजेय- अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी रखा गया है। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के रोल में एक्टर अनंत जोशी नजर आ रहे हैं। वहीं परेश रावल गुरु महंत अवेद्यनाथ के रोल में हैं। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।