LATEST NEWS

BIHAR FLOOD मुजफ्फरपुर में बाढ़ से तबाही, प्रशासन अलर्ट, बीजेपी एमएलए पीड़ितों का जाना हाल

मुजफ्फरपुर में बाढ़ से तबाही

BIHAR FLOOD: नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद  पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है .नदियां कहर बरपा रही है. बाढ़ से मुज़फ्फरपुर भी अछूता नहीं रहा. पहले बागमती नदी ने मुज़फ्फरपुर के औराई गयाघाट कटरा प्रखंड मे कहर बरपाया जहा तक़रीबन दो दर्जन गांवों के तीन लाख़ लोग बागमती नदी के पानी से बुरी तरह प्रभावित हो गए.

वही जब तक बागमती नदी का जलस्तर कम होकर लोगों को राहत देता तब तक औराई प्रखंड के राम खेतारी पंचायत में लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया, जिससे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया तो दुसरी तरफ मुज़फ्फरपुर के पश्चिमी अनुमंडल की बात करें तो अब नारायणी गंडक नदी ने अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है .

लगातार नारायणी गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर से साहेबगंज पारू प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगो का हाल जाना जाना है, साथ ही पाटो के तरफ़ से बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच राहत सामग्री बांटा है .इस दौरान तमाम संबंधित अधिकारी वहा मौजूद रहे इस दौरान साहैबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह ने कहा कि नारायणी गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर तकरीबन आधा दर्जन पंचायत बुरी तरह से प्रभावित हो गया है जिसका आज निरीक्षण किया गया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री दी गई है और पार्टी स्तर से जो भी सुविधा होगा वह बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराया जा रहा है .

वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी लगातार बाद पीड़ितों के लिए हर संभव मदद मुहैया करा रहीं है तो वहीं  अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री ने बताया कि पश्चिमी अनुमंडल में कुल 46 किलोमीटर में तटबंध है जिसकी सतत निगरानी की जा रही है. वहीं प्रत्येक 1 किलोमीटर पर एक पदाधिकारी की मौजूदगी है .जो पल-पल की रिपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं . नारायणी गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और लगातार मेरे द्वारा और वरीय अधिकारी के द्वारा भी तमाम तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है .संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है .जगह जगह नाव की व्यवस्था की गई है ताकि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा



Editor's Picks