BREAKING NEWS: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लखनदेई नदी का तटबंध तटबंध टूट गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. रिहाईसी इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. तटबंध के टूटने का मुख्य कारण नेपाल में लगातार हो रही बारिश और नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से जल स्तर में अचानक वृद्धि है.इससे नदियों पर अत्यधिक दबाव पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप तटबंधों में दरारें आ गईं और अंततः वे टूट गए.
लखनदेई नदी का तटबंध धवस्त होने से रिहाईसी इलाकों में पानी तेजी से बढ़ने से लोग भयभीत हैं. प्रशासन ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद ळकनदेई नदी उफान पर है. ऐसे में चटबंध टूटने से लोगों में डर साफ देखा जा सकता है. बता दें नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों के साथ बिहार में रुक रुक कर हो रही बारिश का सीधा असर देखने को मिल रहा है.मुजफ्फरपुर में लखनदेई नदी के जलस्तर में वृद्धि से तटबंध टूटने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इलाके के रिहाइसी क्षेत्र में तेजी से पानी फैलने लगा है.
नेपाल में हो रही अत्यधिक बारिश के बाद नेपाल से भारी मात्रा में बिहार के नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है जिसको लेकर विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है बावजूद इसके बाढ़ से कई जिले बुरी तरह से प्रभावित है बही एक तरफ़ मुजफ्फरपुर में सोमवार के देर रात से बागमती नदी का जलस्तर घटने से जहां लोगों को राहत मिला है तो वहीं दूसरी तरफ अब लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया है. जिसके बाद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल है .
आपको बता दें कि मुज़फ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के राम खेतारी हिंदी स्कूल के पास अचानक देखते ही देखते jलखनदेई नदी का तटबंध टूट गया जिसके बाद नदी का पानी बड़ी तेज गति से राम खेतारी पंचायत में घुसने लगा है वही मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा