UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। छत की ढलाई कर वापस अपने घर ट्रेक्टर-ट्राली से लौट रहे मजदूरों को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है सूचना पाकर पहुंची पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दे यह घटना बृहस्पतिवार शाम की।
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में एक दुखद घटना घटी, जब मजदूर देर रात काम खत्म कर ट्रैक्टर से अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। उनके पीछे बाइक से कुछ मजदूर चल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, औराई की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर नाले में गिर गया और ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था, जिसके कारण कई मजदूरों की जान चली गई। घटना रात 12:30 बजे के आसपास हुई। सूचना मिलने पर सीओ सदर अमर बहादुर और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घायल मजदूरों को तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिसे एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने समझाकर समाप्त कराया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी पहुंचे, जबकि बिखरे हुए वाहनों के टुकड़ों को हटाने का काम जारी रहा। यह घटना उन परिवारों के लिए अत्यंत दुखद है और हमें सड़क सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता की याद दिलाती है।