Jharkhand News : राजधानी एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्री ने की अश्लील हरकत, महिलाओं ने की ट्रेन अधीक्षक से लिखित शिकायत
Jharkhand News : सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में नशे में धुत एक यात्री ने महिलाओं को देखकर गंदी हरकत करने लगा। महिलाओँ के द्वारा इसका विरोध किए जाने पर वह गालियां भी देने लगा।

N4N Desk: सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की महिला यात्रियों को देख नशे में धुत जवान ने पहले निर्वस्त्र होकर गंदी हरकत की। महिलाओं के विरोध करने पर उसने गालियां देनी शुरू कर दी। इसे लेकर ट्रेन में हंगामा शुरू हो गया। देर रात तक हंगामा के बाद भुक्तभोगी महिला ने ट्रेन अधीक्षक से घटना की लिखित शिकायत की।
नशे में धुत था यात्री
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे धनबाद के पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने घटना का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि 12313 सियालदह राजधानी जैसी ट्रेन में डराने वाली घटना का प्रत्यक्षदर्शी बना। सोमेन राणा नाम का यात्री अर्द्ध नग्न हालत में पाया गया।नशे में धुत यात्री ने न केवल गंदी हरकत की बल्कि सहयात्रियों के साथ गाली-गलौज भी किया।
महिलाओं ने की लिखित शिकायत
12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिलाओं ने ट्रेन अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया कि सेकेंड एसी के ए-वन कोच में 52 नंबर सीट के अपर बर्थ में बैठा यात्री निर्वस्त्र होकर गंदे काम कर रहा था। गंदी आवाजें निकाल रहा था। जब ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वह गाली देना शुरु कर दिया। महिलाओं ने इसकी शिकायत ट्रेन अधीक्षक से की और सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की है।