Jharkhand Crime: दसवीं के छात्र-छात्रा को जंगल में रंगरेलियां मनाते चरवाहे ने पकड़ा, फिर दोनों ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या है पूरा मामला...

Jharkhand Crime: धनबाद जिले के घोषालाडीह गांव में छात्र-छात्रा ने मिलकर संतोष महतो नामक एक चरवाहा की हत्या कर दी। चरवाहा ने छात्र-छात्रा को जंगल में शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था।..पढ़िए आगे

Jharkhand Crime: दसवीं के छात्र-छात्रा को जंगल में रंगरेलिया
छात्र-छात्रा ने एक चरवाहा की हत्या कर दी- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दसवीं कक्षा में पढने वाले छात्र-छात्रा ने तीस वर्षीय चरवाहा संतोष यादव की हत्या कर दी।

जंगल में शारीरिक संबंध बना रहे थे छात्र-छात्रा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पास के ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा जंगल में शारीरिक संबंध बना रहे थे तभी चरवाहा की नजर छात्र-छात्रा पर पड़ गई। इसके बाद दोनो ने मिलकर उस चरावाहा को पत्थर से कुचल कर मार डाला।

पत्थर से कुचल कर की हत्या 

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पूर्वी टुंडी थाने से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर विश्वाडीह के जंगल में छात्र-छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में थे। संतोष रोज की तरह जंगल में मवेशी चराने जाता था। इसी दौरान उसकी नजर छात्र-छात्रा पर पड़ी। चरवाहा उस छात्र-छात्रा को पहचानता था और छात्र-छात्रा भी उस चरवाहा को अच्छे से जानते थे।

ऐसे में इस बात का पता चल जाने के डर से दोनों ने मिलकर संतोष की हत्या कर दी। दोनों ने पहले संतोष को जमीन पर पटक दिया फिर उसके सर पर पास पड़े बड़े पत्थर से कई वार किए। प्रहार इतनी तेज थी कि उसकी आंखे बाहर आ गई।

पुलिस ने बरामद किया शव

संतोष की चित्कार सुनकर आस-पास के लोग जंगल की ओर दौड़े लेकिन तब तक दोनों छात्र-छात्रा हमला करके भाग गये थे। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो संतोष मृत पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल से एक चांदी की चेन, कंडोम और वार में उपयोग किया गया पत्थर बरामद किए है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks