Crime News:हवस के भेड़ियों का शिकार बनी युवती, 'शर्मनाक जुर्म से कांपा इलाका, हिरासत में तीन आरोपी
स्टेज शो के बहाने युवती के साथ तीन साथियों ने गैंगरेप किया. युवती ने मामले को लेकर हंसडीहा थाना में शिकायत दर्ज कराया था. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया.

Crime News:एक शर्मनाक जुर्म की दास्तान सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। स्टेज प्रोग्राम करने वाली एक मासूम युवती को धोखे से बुलाकर तीन नापाक युवकों ने गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। यह सनसनीखेज मामला 28 सितंबर का है, जिसकी शिकायत हंसडीहा थाने में दर्ज कराई गई है।वारदात झारखंड के दुमका ज़िले का है।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह देवघर में रहती है और प्रोग्राम करती है। मुख्य आरोपी, सौरभ कुमार, ने उसे प्रोग्राम के बहाने फ़ोन करके बुलाया। सौरभ कुमार अपने दो शागिर्दों राजन राज और पारस राज यादव के साथ कार से उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। हंसडीहा पहुंचने पर, जब युवती ने डांस करने वाली दूसरी लड़कियों के बारे में पूछा, तो दगाबाज सौरभ ने सामने वाले घर में चार लड़कियों के होने का झूठा बहाना बनाया।
मगर, वहाँ कोई नहीं था। यह सब एक सोची-समझी साज़िश थी। तीनों गुनाहगारों ने युवती को धोखे से उस वीरान जगह पर लाकर एक कमरे में क़ैद कर दिया। इसके बाद, उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ हैवानियत की और इस वहशियाना करतूत का अश्लील वीडियो भी बना लिया। दरिंदों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वे उसे जान से मार डालेंगे।
थाना प्रभारी ताराचंद ने जानकारी दी कि आवेदन मिलते ही तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीनों मुल्ज़िमों (आरोपियों) को हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्त पूछताछ जारी है। मज़लूम (पीड़िता) को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।