N4N DESK : नए साल के जश्न में दुनिया डूबी है. हर कोई अपने-अपने हिसाब से साल 2025 का स्वागत कर रहा है. झारखंड की बात करें, तो वहां कई ऐसी जगहें हैं, जो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिहाज से बेस्ट हैं. इन जगहों पर दूर-दूर से सैलानी आते हैं. लेकिन जो सबसे ज्यादा हर साल चलन में रहता है, वो ये कि आप घर के पास ही कुछ डीजे टाइप इंतजाम कर लें और अपने पड़ोसियों के साथ नाचते और गाते हुए नए साल का स्वागत करे. अभी एक वीडियो झारखंड से खूब वायरल हो रहा है. नए साल का जश्न नाचते हुए मनाया जा रहा है. जिसमें दिख रहा है की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नाच रहे है. पर जब वीडियो गौर से देखिएगा तब पता चलेगा माजरा तो कुछ ही है.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
दरअसल, इंस्ट्राग्राम पर बेव उरांव (Waveoraon ) का अकाउंट है, जो 18-19 साल के लड़के का है. जो खुद को ट्राइब बताता है. उसी ने 25 सेकेंड का वीडियो 30 दिसंबर को अपलोड किया है. जिस पर वो लिखता है की डांसिंग विथ हेमंत सोरेन और गाना बच रहा है ‘कौन कलर की साड़ी पहनी हो’. फिर क्या था वीडियो खूब वायरल होने लगा. वीडियो पर कमेंट खूब आ रहे हैं. खासकर निगेटिव कमेंट तो कुछ ज्यादा ही है. कई लोगों ने कहा मईयां सम्मान योजना का पैसा कहां है, पूरा झारखंड बर्बाद कर दिए है. कमेंट पढ़कर आप लोटपोट भी हो जाईएगा. अब आते हैं आखिर इस रिल्स में क्या वाकई ‘कौन कलर की साड़ी पहनी हो’ गाने पर हेमंत सोरेन नाच रहे हैं. जवाब है नहीं...बिलकुल नहीं. तो फिर कौन हैं ये शख्स जो बिलकुल हेमंत सोरेन टाइप लग रहे हैं. जवाब जानने के लिए खबर आगे पढ़े.
कौन हैं हेमंत सोरेन का हमशक्ल ?
वैसे तो कहा जाता है कि एक शक्ल के दुनिया में सात इंसान होते हैं. हालांकि, साइंस इस बात की पुष्टि नहीं करता है. फिर भी पिछले कुछ सालों में हमने बड़े सेलिब्रिटी और राजनेताओं के 1-2 हमशक्ल तो देखे ही है. झारखंड में भी ऐसा कुछ मामला है, सीएम हेमंत सोरेन के हमशक्ल का नाम मुन्ना लोहरा है. जिनको अचानक देख लोग समझते हैं झारखंड का CM. हटिया निवासी मुन्ना लोहरा एक कलाकार हैं. एक इंटरव्यू में मुन्ना ने बताया था कि मैं 25 साल से इस क्षेत्र में हूं. कई सारे नाटक और थियेटर कर चुका हूं. इसके लिए मुझे अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पड़ता है. फिलहाल मैं एक दाढ़ी वाले के किरदार में हूं और दाढ़ी 2 साल से रखी है. मेरे दाढ़ी बढ़ाने के बाद ही सीएम सोरेन ने अपना लुक रखा. अब आलम ये है कि लोग मुझे देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं. कई बार तो लोग सेल्फी लेने के लिए दौड़ते हैं.