Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है। पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के पांच सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बाकि के बचे दो सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। इसके पहले दोनों सीट देवघर और गोड्डा में तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। झारखंड में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कैंप किए हुए हैं। उनके साथ पार्टी के कई नेता मौजूद हैं और झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
तेजस्वी का दावा
इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाषण में लोगों को बताया है कि राष्ट्रीय जनता दल के एक वोट देने से आप लोग को क्या-क्या मिलेगा। मंच पर तेजस्वी यादव ने इस बात को बताया कि अगर आप राष्ट्रीय जनता दल को वोट देते हैं तो ढाई हजार रुपए सीधे खाते में जाएंगे। आपका बिजली का बिल माफ होगा और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। आपके एक वोट से गैस सिलेंडर 1200 से 450 हो जाएगा। आपके एक वोट से झारखंड के युवा युवतियों को 10 लाख नौकरी दिलाएगा।
बीजेपी को मात देनी की तैयारी
प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव इस बात का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल देवघर में एक जनसभा को संबोधित किया है। भारतीय जनता पार्टी भी वहां पर पूरे दम खम से प्रचार प्रसार में लगी है। वहीं हेमंत सोरेन का दावा है कि एक बार फिर से झारखंड में सोरेन की ही सरकार बनेगी।
फिर बनेगी सोरेन सरकार
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले 23 तारीख को किसकी सरकार बनती है। कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा, यह आने वाले वक्त ही बताएगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी लेकिन फिलहाल 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है।
रंजन की रिपोर्ट