PATNACITY : पटना में जल प्रलय के बीच अब अब पटनासिटी के कंगन घाट पर नाव भी चलनी शुरू हो चुकी है।आज ही सुबह मुख्यमंत्री कंगन घाट का निरीक्षण भी किये थे।हलाकि उन्होंने पटना के क़ई घाटों का निरीक्षण भी किया औऱ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।लेकिन पटनासिटी के कंगन घाट के आस पास के रहनेवाले लोगो की स्थिति खराब है।
अब गंगा पाथवे पर छोटी नाव भी चलनी शुरू हो गयी है ।ज्यादा दिक्कतें बाइकर्स की हो गयी है> चलती हुई बाइक बंद हो जा रही है। गाड़ी के साइलेंसर से पानी निकालने के लिए तीन चार लोग बाइक को उल्टा पुल्टा करते हुए पानी निकाकने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे है। वहीं पटना साहिव गुरुद्वारा के तरफ से फूड पैकेट भी अब बांटे जा रहे है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर खतरे की सुई को पार कर चुका है। पटना सिटी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।