प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 साल से धनराशि की आस लगाए बैठे लोगों ने अल्पसंख्यक लाभार्थियों की झोली भरने लगी है। गुरुवार को 150 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए की धनराशि पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुए कार्यक्रम में आवास योजना के सर्वे एप को लांच किया था। उसी दिन बड़ी संख्या में लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया जा चुका है।
साल 2018 की सूची में 224 अल्पसंख्यक लाभार्थियों के नाम शामिल थे। इनमें से 220 को स्वीकृति पत्र बीते दिनों कल्याणपुर ब्लाक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने दिए थे। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने बताया कि 150 के खाते में धनराशि पहुंच गई है। अब दूसरी और तीसरी किस्त में 70 और 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इन लाभार्थियों के आवास 90 दिन में पूरा करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही बाकी लाभार्थियों के खाते में भी धनराशि जल्द ही आ जाएगी।
परियोजना निदेशक ने बताया कि आवास के पात्रों के लिए जल्द ही सर्वे की शुरुआत होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। पात्रता की जांच करने में किसी तरह की हीलाहवाली नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग के लिए मकानों का पूल तैयार किया जाएगा। ये एग्रीगेटर के माध्यम से होगा। इसमें सार्वजनिक या निजी संस्थाएं शामिल होंगी। राज्य सरकारें एग्रीगेटर के साथ समझौता करेंगी। किराया संबंधित व्यक्ति के वेतन, शुल्क या पारिश्रमिक से कट सकता है।