बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घर बैठे करें पेडिक्योर, सारे टैनिंग से मिलेगा छुटकारा; देखें स्टेप

घर बैठे करें पेडिक्योर, सारे टैनिंग से मिलेगा छुटकारा; देखें स्टेप

आज के समय में धूल-डस्ट इतना है कि हर कुछ आपको कवर कर के रखना पड़ जाता है। इतना ही नहीं कवर करने के बावजूद शरीर के पोर्स में धूल-डस्ट घुस ही जाते हैं। घर से बाहर जाने और आने में पैरों का बुरा हाल हो जाता है। टैनिंग से पैरों के रंग काले पड़ने लगते हैं। साथ ही धूल से भी एडियां फटने लगती है। अगर आप भी अपने पैरों के अलग-अलग कलर और फटी एड़ियों से परेशान हैं तो आज हम आपको 2 सिंपल स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर पर ही सैलून स्टाइल में पेडिक्योर कर सकते हैं।


पेडिक्योर करने का सबसे पहला स्टेप है..गर्म पानी करना है। उसी में दो कटे हुए नींबू को डालें। इसे अच्छे से उबाल लें। इसके बाद पानी को गैस से उतार कर उस गर्म पानी में 5 मिनट के लिए अपना पैर डाल दें। अब इसके बाद कटे हुए नींबू के छिलके पर क्लिंजर और स्क्रब डालें, अगर क्लिंजर नहीं है तो आप शैंपू का यूज कर सकते हैं। उससे कुछ देर तक फुट को रगड़ें। 


इसके बाद आप घर पर DIY फुट क्रीम बनाएं। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल, बेबी आयल और 1 चम्मच सोडा लेकर अच्छे से मिक्स करना होगा। अब इस पेस्ट को रातभर के लिए लगाकर छोड़ सकते हैं। इस क्रीम से आपकी फटी हुई एड़ियां सही हो जाएंगी और सारी टैनिंग भी इससे दूर होंगी।


बता दें कि टैनिंग दूर करने के लिए चावल का आटा एक प्राकृतिक स्क्रब है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने पैरों और हाथों पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें। इससे भी टैनिंग हटती है। वहीं, नींबू के रस में शहद मिलाकर पैरों और हाथों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे काफी हद तक टैनिंग दूर हो जाती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो नींबू का इस्तेमाल कम करें, वरना जलन और रैशेज हो सकते हैं।


Editor's Picks