बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेब में रखे पटाखे में विस्फोट में घर के इकलौते चिराग की गयी जान, दिवाली से घर में पसरा मातम, 21 दिन बाद थी बड़ी बहन की शादी

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में13 साल के हिमांशु की पटाखे के फटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे, हिमांशु ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गंधक और पोटाश से पटाखे बना रहा था।

firecracker
firecracker- फोटो : प्रतिकात्मक

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहां 13 साल के हिमांशु की पटाखे के फटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे, हिमांशु ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गंधक और पोटाश से पटाखे बनाए थे। जब वह इन पटाखों को जला रहा था, तभी एक पटाखा उसकी जेब में फट गया, जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए।

जेब में रखा पटाखा फटा

जानकारी अनुसार हिमांशु ने अपनी मां से 100 रुपये लेकर गंधक और पोटाश खरीदा था। उसने घर पर ही इन सामग्रियों को मिलाकर पटाखे बनाने शुरू कर दिए। उसने एक पटाखे को कांच की बोतल में जलाया और बाकी बचे पटाखे को अपनी जेब में रख लिया। जब कांच की बोतल वाला पटाखा फटा, तो उसकी चिंगारी हिमांशु की जेब में पहुंच गई और जेब में रखा पटाखा फट गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

चिंगारी जैसे ही उसके जांघ पर आई जेब में रखा पोटाश और गंधक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। ऐसे में उसके बाएं जांघ का मांस फटकर बाहर आ गया। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में हिमांशु को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हिमांशु अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिवार इस दुखद घटना से सदमे में है।

पुलिस की जांच

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हिमांशु को ये सामग्री कहां से मिली। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस तरह के पटाखे बनाने और बेचने का कोई गिरोह सक्रिय है।


इकलौते बेटे की मौत, 21 दिन बाद थी बहन की शादी

जानकारी अनुसार हिमांशु तीन बहनों के बीच इकलौता भाई और घर में सबसे छोटा था। पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते है। 21 दिन बाद उसकी सबसे बड़ी बहन अनुराधा की शादी है। जिसकी तैयारियों के लिए पूरा परिवार लगा हुआ है। घटना के वक्त भी उसकी मां और बहन पिलानी (झुंझुनूं) खरीददारी करने गई थी। वहीं इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

जागृति की रिपोर्ट

Editor's Picks