बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10 मार्च को होगा बीएड कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट, सभी परीक्षा केंद्रों पर लगेगा जैमर

10 मार्च को होगा बीएड कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट, सभी परीक्षा केंद्रों पर लगेगा जैमर

पटना : नए सत्र में बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 10 मार्च को बीएड कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके लिए राज्य भर में 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे. 

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में 89705 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन के लिए बुधवार को राजभवन में बैठक हुई. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. राज्य में दूसरी बार कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट हो रहा है. केंद्रों पर समय पर सामग्रियों के पहुंचने, संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा परिसरों में निषेधाज्ञा, धारा-144 के कार्यान्वयन, मोबाइल सहित हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों  के प्रयोगों पर प्रतिबंध रहेगा. 

परीक्षा कार्य में तैनात अधिकारियों, वीक्षकों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन तथा उनसे संबंधित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट  के कार्यान्वयन पर प्रमंडलीय आयुक्त डीएम को समुचित निदेश देंगे.

Suggested News