बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

19 लाख मतदाताओं की मुट्ठी में इस बार के नवादा सांसद की किस्मत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

19 लाख मतदाताओं की मुट्ठी में इस बार के नवादा सांसद की किस्मत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नवादा: 17 वीं लोकसभा गठन के लिए चुनाव आयोग द्वारा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. नवादा में 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा, इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का आगाज होगा. 

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद नया सांसद कौन होगा चौक-चौराहों पर बहस शुरू हो गई है. फिलहाल किसी दल या गठबंधन से उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. तस्वीर साफ होने में कुछ दिनों का और वक्त लग सकता है. प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी तो जीत-हार के समीकरण बनेंगे।

इस बार के चुनाव में करीब 19 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें नवादा जिले के 16 लाख 76 हजार 611 और शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा के 2 लाख 15 हजार 424 मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं की मुट्ठी में प्रत्याशियों की किस्मत होगी। इस बार के चुनाव में सर्वाधिक मतदाता हिसुआ विधानसभा में 3 लाख 64 हजार 108 हैं। सबसे कम बरबीघा विधानसभा में हैं। जबकि रजौली में 3,21854, नवादा में 339795, गोविदपुर में 309753 और वारिसलीगंज में 341101 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बता दें कि नवादा लोकसभा में नवादा जिले की पांच नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविदपुर, वारिसलीगंज तथा शेखपुरा जिले का बरीबघा विधानसभा शामिल है। नवादा में 1952 के पहले चुनाव से अबतक के 16 चुनाव में छह बार कांग्रेस, चार बार भाजपा, दो बार सीपीएम, दो बार राजद, एक बार निर्दलीय और एक बार लोकदल के उम्मीदवार जीते हैं।

नवादा संसदीय क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम

अधिसूचना 18 मार्च,नामांकन प्रारंभ 18 मार्च,नामांकन समापन 25 मार्च,नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च,नाम वापसी 28 मार्च,मतदान 11 अप्रैल, मतगणना 23 मई

Suggested News