PATNA: देश में नई पेंशन 22 दिसंबर 2003 से लागू है. इसके पूर्व की नियुक्ति के लिए अधिसूचित पद पर नियुक्त सेवकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. 13 जुलाई को भारत सरकार ने इस संबंध में पत्र भेजा था. इस आलोक में बिहार कैडर के 11 आईएएस अफसरों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया है.
बिहार कैडर के 11 आईएएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिन आईएएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना प्रदान की गई है उनमें पलका साहनी, आर लक्ष्मणन, अभय कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, मनीष कुमार, कुमार रवि, दिवेश सेहरा, कुलदीप नारायण, बाला मुरुगन डी, संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी और सुश्री रंजीता शामिल हैं.

