बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 11 IPS अफसरों ने नहीं जमा किया PAR: गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र,जानें कौन अफसरों का लंबित है पीएआर

बिहार के 11 IPS अफसरों ने नहीं जमा किया PAR: गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र,जानें कौन अफसरों का लंबित है पीएआर

PATNA: बिहार कैडर के 11 आईपीएस अधिकारियों का PAR लंबित है। बिहार संवर्ग के आईपीएस अधिकारी 1995 बैच से लेकर 2011 बैच के हैं. गृह विभागने 4 दिसंबर 2019 को ही डीजीपी को पत्र लिखकर इन अधिकारियों के लंबित पाीएआर उपलब्ध कराने को कहा था। इसके बाद भी इन आईपीएस अफसरों ने अपना पीएआर जमा नहीं किया। अब एक बार फिर से गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखा है.

डीजीपी को लिखा पत्र

गृह विभाग द्वारा डीजीपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि इन अधिकारियों का पीएआर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाए . पत्र में कहा गया है कि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार का पीएआर उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनकी सेवा संपुष्टि की कार्रवाई लंबित है.

इन आईपीएस अफसरों का PAR लंबित

जिन आईपीएस अधिकारियों का पी ए आर लंबित है उनमें 1990 बैच के नीरज सिन्हा, 1995 बैच के श्रीमती आर मलारविजी, सुनील कुमार, प्रेमलता, शिवदीप वामन राव लांडे ,प्रणव कुमार प्रवीण, मोहम्मद शफीउल हक, दलजीत सिं,ह पुष्कर आनंद, आशीष भारती व स्वप्ना मेश्राम जी शामिल हैं.

Suggested News