बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2213 दारोगा बहाली पीटी परीक्षा 26 दिसंबर को, पारदर्शिता की उठी मांग

2213 दारोगा बहाली पीटी परीक्षा 26 दिसंबर को, पारदर्शिता की उठी मांग

PATNA :  बिहार दारोगा- सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली हेतु पीटी परीक्षा 26 दिसंबर को होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC )  ने 14 अगस्त 2020 को बिहार दारोगा ( पुलिस अवर निरीक्षक) के 1998 और सार्जेंट ( परिचारी ) के 215 यानी विज्ञापन संख्या 03/ 2020 के तहत कुल 2213 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला था।  16 अगस्त से 24 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। लगभग साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था।  एक साल से अधिक समय के बाद 26 दिसंबर 2021 को दो पालियों मे प्रारंभिक परीक्षा होगी ।

 बिहार मे दारोगा बहाली विवादों मे रही है। धांधली और अनियमितता के आरोप लगते रहे हैं।  2446 दारोगा बहाली मे पीटी परीक्षा मे पेपरलीक और धांधली के विरोध मे तथा इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व मे पटना की सड़कों पर कई बार आंदोलन हुआ जिसकी गूंज बिहार विधानमंडल तक पहुंच गई।  विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद मे धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया लेकिन इस प्रस्ताव को विधानसभाध्यक्ष ने स्वीकार नही किया। मुख्य परीक्षा मे भी धांधली नजर आयी। एक ही सीरियल रॉल न. वाले कई लोग पास कर गए। इसके विरोध मे 11 फरवरी को हजारों की संख्या मे छात्र पटना की सड़क पर उतरकर आंदोलन किए जिसमे दिलीप कुमार को गिरफ्तार करके 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।

छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि दारोगा बहाली मे पारदर्शिता सबसे ज्यादा जरूरी है। पारदर्शिता के लिए ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी और क्वेश्चन बुकलेट परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों को दे दिया जाना चाहिए, आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी किया जाना चाहिए तथा रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही कट ऑफ और सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी किया जाना चाहिए।

Suggested News