बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में 24 क्विंटल जावा महुआ बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने एक को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद में 24 क्विंटल जावा महुआ बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने एक को किया गिरफ्तार

AURANGABAD : उत्पाद विभाग पंचायत चुनाव को देखते हुए जगह जगह छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में आज झारखंड से गया ले जाने के क्रम में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर पिकअप से ले जा रहे 2400 किलो जावा महुआ अम्बा थाना के हरदता से बरामद की है. जिसकी बाजार में मूल्य 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है. साथ ही चालक नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर टीम गठन की गई. जिसमें उत्पाद एस आई हैदर अली एवं एस आई निधि कुमारी शामिल है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में जहां 2400 किलो जावा महुआ बरामद की गई है. वहीं चालक को भी गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा की छापेमारी लगातार जारी रहेगी. 

बताते चलें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. हालाँकि इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Suggested News