बिहार के 29 जिले कोरोना की चपेट में,संख्या पहुंची है 383 पर,जानिए अब तक का अपडेट

PATNA कोरोना वायरस ने अब तक बिहार के 29 जिलों को चपेट में ले लिया है।शुक्रवार तक यह संख्या 18 थी।पिछले 4 दिनों में प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 28 पर पहुंच गई है।बुधवार को एक नया जिला पश्चिमी चंपारण में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं।आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना केस का दो अ़पडेट जारी किया गया है।इस तरह से आज बुधवार को शाम पांच बजे तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 383 पर पहुंच गई है।इनमें से 2 का डेथ हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अबतक 21180 सैंपल की जांच की गई।जिसमें 283 पॉजिटिव केस मिले हैं।
27 अप्रैल को मिले थे 56 पॉजिटिव मरीज
लास्ट पांच दिनों की बात करें यानि 24-28 अप्रैल के बीच इन 5 दिनों में 190 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।सबसे अधिक 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है,कल 56 पॉजिटिव केस मिले हैं । 24 अप्रैल को 47 केस मिले हैं। 23 अप्रैल को 33 केस मिले हैं, वहीं 22 अप्रैल को 17, 21 तारीख को 13, 20 अप्रैल को 17 और 19 अप्रैल को 10 मरीज मिले थे।जबकि 25 अप्रैल को 28 केस मिले हैं।वहीं 26 अप्रैल को 39 केस मिले थे.जबकि कल यानि 28 अप्रैल को 20 केस मिले हैं।
देखिए बुधवार शाम तक का डिटेल