Patna Crime: बिहटा में देर रात खून की होली! शादी में काम करके लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Patna Crime: पटना के बिहटा में 22 वर्षीय राकेश कुमार की शादी समारोह से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी कुणाल सिंह फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।

 patna crime
patna crime- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna Crime: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के बाजितपुर गांव में गुरुवार रात सनसनीखेज हत्या की वारदात हुई। 22 वर्षीय युवक राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आरोप गांव के ही कुणाल सिंह पर लगाया है, जो घटना के बाद से फरार है।

शादी समारोह से लौटते वक्त हमला

राकेश कुमार पेशे से माली था और अक्सर शादी-ब्याह में सजावट का काम करता था। गुरुवार की रात भी वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। जब वह गांव के मंदिर के पास पहुंचा, तभी अचानक कुणाल सिंह ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही राकेश जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को गोली लगने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है, लेकिन अब तक इसका पुख्ता कारण सामने नहीं आया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Nsmch
NIHER

परिवार में मातम, पत्नी-बच्चे बेसहारा

राकेश की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक छोटा बेटा भी है। उसकी पत्नी घटना के बाद से सदमे में है और घर में कोहराम मचा हुआ है। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि राकेश शांत स्वभाव का था और अपनी मेहनत से परिवार चलाता था।

क्या है आगे की कार्रवाई?

फिलहाल, आरोपी कुणाल सिंह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी और हत्या के कारणों का खुलासा भी किया जाएगा। पुलिस ने गांव के लोगों से भी साक्ष्य और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।