बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में धूमधाम से मनाई गयी छत्रपति सिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती, लोगों ने उनके विचारों पर चलने का लिया संकल्प

पटना में धूमधाम से मनाई गयी छत्रपति सिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती, लोगों ने उनके विचारों पर चलने का लिया संकल्प

PATNA : महाराष्ट्र मंडल पटना की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 394 वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों पर चलने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया. वहीँ हमेशा दबे कुचले लोगों को मदद करने का संकल्प लिया.

इस मौके पर IAS श्रीकांत खांडेकर, IAS वैभव काजले, सचिव संजय भोसले, जयचंद पवार,विजय पाटील,शंकर किर्दत,राजेन्द्र पवार,संतोष पवार,मल्लिकार्जुन आरले, सुनिल शिंदे,अदीक मोरे,अनिल गायकवाड, गणेश केंदले, आनंद पवार, श्रीकांत भोसले, संतोष देवकर, सुरेश सालुंखे, संतोष शिंदे, रंजीत पवार, सुखदेव धस, टीकेश्वर कातोरे उपस्थित रहे.

बता दें कि छत्रपति शिवाजी ने हिंदू स्वराज्य की स्थापना का संकल्प आगरा में औरंगजेब की कैद में रहते हुए ही लिया था और उन्होंने यहां से बच निकलने के बाद यह संकल्प पूरा भी किया. 

मुगल काल में सीमित संसाधनों के बावजूद हिंदू स्वराज्य की स्थापना करने के कारण भारत में आज भी हर व्यक्ति उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लेता है.

Suggested News