GOPALGANJ: गोपालगंज जिले के नगर थाना की पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग में शामिल जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व कुछ सर्टिफिकेट भी बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
सॉल्वर गैंग के सदस्यों में नालंदा जिले के नगरनवसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी व वर्तमान में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पासवान, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रामसकल सिंह के बेटा अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह,थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी व बिजली विभाग में बरौली बरौली सब डिविजन के स्विच बोर्ड ऑपरेटर मनोज कुमार सिंह के बेटा रंजित कुमार सिंह और सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद के बेटा दीपक कुमार शामिल है।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना में एक पीड़ित मन्नु कुमार के द्वारा यह शिकायत किया गया था कि प्रश्न पत्र के लिए हमसे 40 हजार रुपए लेकर ठगी किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी। इस दौरान सदर एडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस सूत्रों के माने तो गठित टीम सिविल ड्रेस में परीक्षार्थी बनकर अरार मोड़ स्थित बिजली विभाग के कंट्रोल रूम पहुंची और ऑपरेटर रंजीत कुमार से प्रश्न पत्र को लेकर बातचीत की। जिसके बाद उसने पैसे की डिमांड समेत कई अहम बातें बताई जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही इस गैंग में शामिल चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कुछ सर्टिफिकेट और मोबाइल आदि जब्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला है कि ये लोग सिपाही भर्ती के किसी परीक्षा केन्द्र से पर्चा लीक कराने के फिराक में थे। पर्चा उपलब्ध कराने के बाद रुपए के भुगतान करने की परीक्षार्थियों से डील की थी। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है। तफ्तीश के क्रम में चार कोचिंग संस्थानों में भी पुलिस ने छापेमारी की। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह का पता चलने के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई थी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट