बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में शादी का भोज खाने से 65 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इलाज में जुटी सीएचसी की टीम

मोतिहारी में शादी का भोज खाने से 65 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इलाज में जुटी सीएचसी की टीम

मोतिहारी. पताही थाना क्षेत्र के पंसलवा गांव में शादी के पूर्व  मटकोर के भोज खाने से गांव के 65 से अधिक पुरुष एवं महिलाएं फ़ूड पॉइजनिग के शिकार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर सीएचसी के प्रभारी डॉ. मोहनलाल प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पंसलवा गांव पहुंची। इसके बाद टीम मरीजों का इलाज शुरू की।

मरीजों में दस्त, उल्टी, पेट दर्ज आदि के लक्ष्ण पाये गये हैं। गम्भीर रूप से बीमार एक दर्जन महिला पुरुषों को चिकित्सको द्वारा स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। बड़ाशंकर पंचायत के पंसलवा गांव के राजाराम महतो के घर में शुक्रवार को होने वाली शादी के पूर्व में पूजा मटकोर के बाद रात्रि में भोज का आयोजन हुआ था। भोज खाने से गांव के महिला पुरुष 65 लोग बीमार हो गये।

बताया जा रहा है कि सामान्य रूप से बीमार मरीजों को इलाज के बाद दवा देकर घर भेजा गया है। वहीं तीन गंभीर मरीज को सीएससी में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। सीएचसी प्रभारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पंसलवा में भोज खाने से कई दर्जन लोग फूड पॉइजनिंग से ग्रसित हो गये हैं। सभी का इलाज किया गया है। सभी खतरे से बाहर है।



Suggested News