बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, अंधाधुन को बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म का अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, अंधाधुन को बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म का अवॉर्ड

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड अंधाधुन को मिला है। फीचर फिल्मों के 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिए गए हैं। 23 गैर फीचर और 31 फीचर फिल्म में पुरस्कार दिए गए हैं। मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड को अवॉर्ड दिया गया है।

बता दें कि हर साल नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान अप्रैल में किया जाता है। लेकिन इस साल लोकसभा चुनावों के मद्देनजर के अब दिया गया है।

देखें लिस्ट: 

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- अंधाधुन

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन

बेस्ट डॉयलॉग- तारीख (बंगाली)

बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइनर- इंद्राक्षी पटनायक, गौरांग शाह, अर्चना राव, (महानती) (तेलुगू)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर-

बेस्ट कोरियोग्राफी- पद्मावत (घूमर)

बेस्ट लिरिक्स : नाथीचरामी (कन्नड़)

बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती


Suggested News