बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण हुआ लागू... बिहार गजट जारी, अब एससी-एसटी, EBCऔर ओबीसी की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में ज्यादा मौके

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण हुआ लागू... बिहार गजट जारी, अब एससी-एसटी, EBCऔर ओबीसी की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में ज्यादा मौके

पटना. बिहार में हुई जातीय गणना सर्वे के बाद आरक्षण को बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का नीतीश सरकार का निर्णय मंगलवार से लागू हो गया. एससी-एसटी, EBCऔर ओबीसी के आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने और EWS के लिए 10 फीसदी का कोटा रखने को लेकर बिहार गजट में इसे प्रकाशित कर दिया गया है. बिहार विधानमंडल ने इसी महीने हुए शीतकालीन सत्र में इसे सर्व सम्मत्ति से पारित किया था. वहीं पिछले सप्ताह राज्यपाल ने इस पर अपनी मुहर लगाई थी. अब बिहार गजट में इसे प्रकाशित करने के साथ ही बिहार में आरक्षण का नया फॉर्मूला लागू हो गया है. 

जाति सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बिहार विधानसभा में आरक्षण को बढ़ाने का फैसला लिया गया. इसके तहत एससी को 20 फीसदी, एसटी को 2 फीसदी और ओबीसी को 43 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया.

इससे अब एससी-एसटी, EBCऔर ओबीसी की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में ज्यादा मौके मिलेंगे. 

Suggested News