बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस जिले में हुआ 87 प्रतिशत शौचालय का निर्माण, लोगों में खुशी की लहर

इस जिले में हुआ 87 प्रतिशत शौचालय का निर्माण, लोगों में खुशी की लहर

Kaimur: खुले में शौच को लेकर सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और खुले में शौच करने को मना कर रही है. लाख कानून के बाद भी कई ग्रामीण जगहों पर लोग खुले में शौच कर रहे है. हालांकि इसको लेकर सरकार लगातार जागरूकता फैला रही है और ऐसे कई ग्रामीण इलाके है जिसे खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है.

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड को शनिवार को प्रखंड कार्यालय में ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एडीएम सुमन कुमार ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया खुले में शौच मुक्त घोषित हुए दुर्गावती प्रखंड कार्यालय में लोगों का जनसैलाब देखने को मिला। 

एडीएम सुमन कुमार ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड में 87% शौचालय का निर्माण कराया गया है लोगों से अपील है कि जिस प्रकार से दुर्गावती को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है इसको इसी तरह बनाए रखें और जो शौचालय जिनके घरों में बना है वह उसका उपयोग करें।

Suggested News