एक बाइक पर ट्रिपल सवारी पड़ी जान पर भारी, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों ने गंवाई जान

SIWAN : खबर सीवान जिले से जुड़ी है। जहां बाइक पर जा रहे तीन युवकों को सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में तीनों युवक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई

मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक छपरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।  परिजनों का कहना है कि गुरुवार सुबह आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी नितेश चौरसिया और बलईपुर गांव निवासी छोटू कुमार गोंड दोस्त के साथ बाइक से छपरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पासवान मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन तीनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि नितेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

Nsmch
NIHER