KISHANGANJ :- जिला के सीमावर्ती क्षेत्र दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत धनतोला पंचायत के लोगो आए दिन हाथियों का झुंड से परेशान है दर्शल नेपाल के सटे इस पंचायत में आए दिन नेपाल के जंगल मे मक्का के सीजन में हाथियों का झुंड पंचायत में आ जाती है जो किसानो और ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। हाथियों का झुंड कभी मक्के की फसल को बर्बाद कर देती है तो कभी कच्चे मकानों को तहस नहस कर देती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग को भी सूचना दिया जाता है लेकिन हाथियों का भगाना मुश्किल साबित होता है तब तक हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर ही देती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश रात के समय नेपाल की जंगलों से खाने की तलाश में भटकते हुए किशनगंज के सीमावर्ती इलाकों में आ जाते है फिर वापस जंगलों के तरफ चले जाते है।