मुंबई के कांदिवली में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा तफरी

N4N DESK : मुंबई के कांदिवली पश्चिमी इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। मौके पर बीएमसी, मुंबई फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम पहुँच गयी है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।
हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल पायी है। मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली पश्चिमी इलाके के वीणा संतूर बिल्डिंग के पहली मंजिल पर आग लगी गयी। जिसकी वजह से बिल्डिंग का आस पास अफरा तफरी मच गयी। तत्काल इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुँच गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।
हालाँकि आग की लपट इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था हालांकि आग कैसे लगी। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है।