नालंदा में तेज रफ़्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

NALANDA : जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बिंद थाना इलाके के अमावा गांव में सड़क हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय बालेश्वर यादव का 69 वर्षीय पुत्र ईश्वर यादव है।

मृतक के पुत्र उदय यादव ने बताया कि सोमवार की शाम घर के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। 

Nsmch

बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट