NEET की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड, परिजनों में मचा कोहराम

NEET की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड

PATNA: बिहार सहित कई प्रदेशों के छात्र-छात्रा कोटा में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। बड़े अरमान से माँ-बाप बच्चों को कोटा भेजते हैं। ताकी बच्चे वहां जाएं, पढ़े और उनका नाम रोशन करें। वहीं पिछले कुछ सालों से कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर बिहार के एक छात्र ने कोटा में खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्र नीट का तैयारी कर रहा था। वहीं गुरुवार को छात्र की मौत हो गई। मृतक बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। 

मिली जानाकारी अनुसार गुरुवार को बिहार के भागलपुर के रहने वाले हर्षित अग्रवाल ने खुदकुशी कर लिया। वह नीट की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाले छात्र के कमरे से फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है।