व्यवसाई से पिस्टल के बल पर लूटपाट विरोध करने पर मारकर किया घायल, एक संदिग्ध हिरासत में

व्यवसाई से पिस्टल के बल पर लूटपाट विरोध करने पर मारकर किया घायल, एक संदिग्ध हिरासत में

MUZAFFARPUR : जिले के औराई. थाना क्षेत्र के  भैरवस्थान स्थित कुरकुरे  व्यवसाई राजखंड निवासी ललन गुप्ता से शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर नगदी राशि लूट ली और विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर व्यवसाई को घायल कर दिया और फरार हो गए।

  लोगों ने बताया की उक्त व्यवसाई कुरकुरे  के साथ बिस्कुट का होलसेल का कारोबार करते है और देर शाम, अपने दुकान पर एक स्टाफ के साथ बैठे हुए गल्ला से पैसा का मिलान कर रहे थे ,इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और गल्ले से पिस्टल के बल पर तकरीवन 60 हज़ार नगदी राशि निकालकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। 

लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसाई को पिस्टल के वट से मारकर घायल कर दिया वही अपराधी घटना को अंजाम देकर रुनीसैदपुर के तरफ फरार हो गए जिसके बाद व्यवसाई ने पूरे मामले की सूचना और आई पुलिस को दी वही सूचना पर पहुंची औराई थाना की पुलिस ने मामले की जांच की और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है

 जिससे पूछताछ की जा रही है वही फोन पर बातचीत के दौरान औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई थी घटनास्थल पर जाकर जांच की गई वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Find Us on Facebook

Trending News