GOPALGANJ जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के उ.म.वि. घोघराहा गांव से 400 मीटर उत्तर गंडक नदी से एक 16 वर्षीय किशोर का शव नदी से पुलिस ने बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डूमरिया महुवा टोला गांव निवासी छोटेलाल शर्मा के 16 वर्षीय बेटा प्रकाश कुमार के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक प्रकाश कुमार पिछले 20 तारीख को अपने चार दोस्तो के साथ ख्वाजेपुर स्थित गंडक नदी के पास गया था। इसी बीच सभी चारों दोस्तों के साथ वह गंडक नदी में नहाने लगा। अधिक गहराई में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। दोस्तो द्वारा शोर मचाने परआसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक वह लापता हो गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव की तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वही मृतक के पिता विभिन्न घाटों पर उसकी खोजबीन जारी रखी।
हाथ से की बेटे के शव की पहचान
मृतक के पिता अपने बेटे की तलाश में जब महमदपुर थाना क्षेत्र के उ.म.वि. घोघराहा गांव से 400 मीटर उत्तर गंडक नदी कें पास पहुंचे तब एक शव को तैरते हुए देखा पास जाकर देखा तो उसके हाथ में पहने कड़ा से उसकी पहचान की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक तीन भाईयो में बड़ा था उसके मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गई है।
REPORT - MANAN AHMAD