बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महाराष्ट्र से पूजा अर्चना करने नेपाल जा रहे यात्री की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

महाराष्ट्र से पूजा अर्चना करने नेपाल जा रहे यात्री की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

GOPALGANJ : जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप बस में अचानक एक यात्री गर्मी से काफी परेशान हो उठा। जब तक साथी यात्री उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक पालसे निवासी दामू आगड़े के बेटा सोमनाथ आगड़े के रूप में की गई। 

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की महाराष्ट्र के नासिक पालसे गांव निवासी 50 की संख्या में यात्री बस में सवार होकर नेपाल के काठमांडू में पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप बस को रोक कर  सभी यात्री उतरे और खाना बनाकर खाकर फिर से बस पर सवार होने लगे। तभी महाराष्ट्र के नासिक पाल निवासी सोमनाथ आगड़े की तबीयत बिगड़ गई। 

इस दौरान उन्हें इलाज के लिए उनके साथी सदर अस्पताल पहुंचें। जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया की खाना बनाकर खाने के बाद बस पर सवार हो गए थे। तभी ऐसा लगा कि काफी गर्मी महसूस हो रही है और बैचैनी बढ़ने लगी। जिसे तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वही सदर अस्पताल के। इमरजेंसी वार्ड मे तैनात डॉ देवेश कुमार ने बताया की अत्यधिक गर्मी और हिट वेव के कारण मौत होने का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया की काफी गर्मी में ज्यादा मात्रा में पानी  पीना चाहिए। साथ ही नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। ताकि शरीर में पानी की मात्रा कम न हो। जिससे हिट वेव से बचा जा सकता है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks