सिवान का एक ऐसा गाँव, जहाँ आज तक नहीं पहुंची बिजली, पढ़िए पूरी खबर

SIWAN : ऐसे तो राज्य सरकार विकास के कई दावे करती है. लेकिन सिवान के एक में सरकार के विकास के दावे की पोल खुल जाती है. आजादी के 70 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर पंचायत के सोना पीपर गाँव में आज तक बिजली का तार और पोल नही पहुंचा है. 

ग्रामीण इस मामले को लेकर लगातार  कई वर्षों से विभाग का चक्कर लगा रहे है. लेकिन इनकी कोई सुधि लेनेवाला नहीं हैं. इस मामले को लेकर आज सभी ग्रामीणों ने विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध में जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन किया. 

आपको बताते चले कि इस पंचायत को निर्मल पंचायत घोषित कर दिया गया हैं. फिर भी आज तक इस गाँव में  कोई सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पाता हैं. ग्रामीणों की माने तो बिजली नहीं होने से रात्रि में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. कीड़े मकोड़े घरों में घुस जाते हैं और बच्चों को काट लेते हैं. 

वहीँ रात्रि में हमलोग ना डॉक्टर के पास जा पाते हैं और ना डॉक्टर गाँव मे आते हैं. जिसके कारण कई छोटी और बड़ी घटना हो जाती हैं. कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती हैं. 

सिवान से विजय की रिपोर्ट