बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, मां के शव से लिपटकर रोता रहा मासूम, 5 घायल सदर अस्पताल में भर्ती

बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, मां के शव से लिपटकर रोता रहा मासूम, 5 घायल सदर अस्पताल में भर्ती

मुंगेर में बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में शनिवार कि रात दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट में एक महिला कि मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।  सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान शेरपुर मोहल्ला निवासी बंटी सिंह कि 34 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है। जबकि उसके ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पिंकी देवी के शव से लिपट कर उनका मासूम रोता रहा. यह देख कर लोगों का कलेजा फट गया.

      घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार कि देर शाम बंटी सिंह का 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार और संजीत यादव का 12 वर्षीय पुत्र टिंकू यादव के बीच रोड पर से सायकिल हटाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद में गाली गलौज होते होते मामला बिगड़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद टिंकू यादव घर जाकर घटना कि जानकारी अपने परिजनों को दी। 

इसपर संजीत यादव, उसका भाई सुनील यादव, रंजीत यादव सहित उसके परिवार के 7-8 लोग गुस्से से आग बबुला होकर लाठी, डंडा, ईट के साथ बंटी यादव के घर पर चढ़ाई कर दी। जिसके बाद दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हुई। जिसमे  बंटी सिंह कि पत्नी पिंकी देवी को सिर पर डंडा लगने से मौक़े पर ही मौत हो गई। जबकि एक ही तरफ के प्रीतम कुमार, बचनदेव सिंह, पुत्री सपना कुमारी, मृतिका कि गोतनी राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना कि जानकारी होते ही बासुदेवपुर थाना सहित कोतवाली थाना कि पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले कि पड़ताल करने में जुट गई है।

रिपोर्ट- इम्तियाज खान


Suggested News