पटना में संपत्ति हड़पने के लिए हुई महिला की हत्या, सुपारी किलर ने 2 लाख में उड़ाया, रची थी बेहद खतरनाक साजिश

पटना. जिले के मसौढ़ी के धनरूआ थाना के छोटकीमठ निवासी रामनंदन प्रसाद की पत्नी नन्हकी देवी की गुरूवार की रात गोली मारकर हत्या उसकी संपति हड़पने के लिये ही उसके गोतिया के द्वारा करायी गयी थी. इसके लिये  सुपारी किलर का इस्तेमाल किया गया था. योजना के मुताबिक नन्हकी के पति रामनंदन प्रसाद की भी हत्या करने की योजना थी, लेकिन वह छिपकर अपनी जान बचाने में सफल हो पाया. 

 एएसपी शुभम आर्य ने इसका खुलासा किया. उन्होने बताया कि सुपारी किलर को इसके लिये दो लाख रूपये में तय किया गया था और डेढ़ लाख रूपये घटना से एक घंटे पहले दे दिया गया था. जबकि शेष पचास हजार रूपये काम हो जाने के बाद देने की बात थी. हालांकि सुपारी किलर को शेष दिये जाने वाले पचास हजार रूपये को पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है. गौरतलब है कि रामनंदन प्रसाद निःसंतान है और वे अपने घर में पत्नी नन्हकी के साथ अकेले ही रहते थे.

इधर रामनंदन प्रसाद के सहोदर सुखदेव प्रसाद की नजर उसकी संपति पर थी और वे उक्त संपति को अपने नाम कराने के लिये हमेशा रामनंदन के उपर दबाब बनाया करते थे. जबकि रामनंदन व उसकी पत्नी नन्हकी इसके लिये कभी तैयार नही होते थे. इस बीच गुरूवार की रात घर में घुस तीन बदमाशों ने नन्हकी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में नन्हकी के पति रामनंदन प्रसाद ने अपने सहोदर सुखदेव प्रसाद व उसके पुत्र विधानंद प्रसाद व इसके अलावे विधानंद की पत्नी अंतर देवी उर्फ रिन्की देवी समेत दो अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Nsmch

एएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी व सिटी एसपी पूर्वी के निर्देशन में मेरे नेतृत्व में गठित एक टीम ने गुप्तचर, तकनीकी अनुसंधान एवं डाॅग स्कावयड के साथ एफएसएल की टीम के सहयोग से नामजद तीनों आरोपित को पहले गिरफ्तार कर लिया और फिर मामले का खुलासा किया गया.पुलिस आरोपित के पास से एक बाइक व तीन मोबाईल के अलावे दो खोखा एवं पचास हजार रूपये को बरामद कर ली है. 

लाइनर की भूमिका विधानंद के ससुराल का कविन्द्र ने निभाया : एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि जांच के बाद यह बात सामने आयी कि आरोपित विधानंद के ससुराल धनरूआ के नोनियाबिगहा निवासी कविन्द्र प्रसाद उर्फ कमिया ने लाइनर की भूमिका निभायी थी.इसके द्वारा ही सुपारी किलर को सेट किया गया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी की है लेकिन वह फरार मिला. एएसपी ने बताया कि सुपारी किलर की भी पहचान कर ली गयी है.घटना में शामिल तीन सुपारी किलर धनरूआ के छाती गांव के रहने वाले है.पुलिस संदेह के आधार पर एक को कादिरगंज थाना के पकौड़ा से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एएसपी ने बताया कि सुपारी किलर को पुलिस शीध्र ही गिरफ्तार कर लेगी.