बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में एक्सपायरी दवा खाने से युवक की गयी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भागलपुर में एक्सपायरी दवा खाने से युवक की गयी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

BHAGALPUR : बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग मेडिसिन पर और स्वास्थ्य की व्यवस्था पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। फिर भी कई मेडिकल स्टोर में अभी भी एक्सपायरी दवा खुलेआम मिल रहे हैं। जिसका जीता जागता नमूना आज  बवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ एक 16 वर्षीय युवक को खुजली की बीमारी थी। जिसके लिए उसने मेडिकल स्टोर से दवा लेकर जैसे ही खाया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने इस बात को एक्सपायरी दवा खाने से नहीं  इसे हत्या का आरोप लगाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पोस्टमार्टम में क्या रिपोर्ट आता है और पुलिस प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है। युवक अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था।

इस घटना के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने मेडिकल स्टोर दूकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News