बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजस्थान में काम करने वाले युवक की बस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पैसे के लेनदेन में हत्या का आरोप

राजस्थान में काम करने वाले युवक की बस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पैसे के लेनदेन में हत्या का आरोप

गोपालगंज-  जिले के कुचायकोट थाना की डायल 112 की टीम ने राजस्थान से आने वाली एक बस से एक युवक के शव को बरामद किया है, वही बरामद शव को कुचायकोट थाना को सौंप दिया गया है। जिसके बाद थाना द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के बीजधारी गांव निवासी तारकेश्वर राय के 28वर्षीय बेटा दिनेश कुमार के रूप में की गई है। वही सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने ठेकेदार समेत अन्य तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक पेशे से एक मजदूर था जिसे उसके गांव के ही ठेकेदार द्वारा उसे लेकर राजस्थान गया था ,जहां वह एक भवन निर्माण में काम करता था। इस संदर्भ में मृतक के साला ने बताया कि मृतक कल रात अपने भाई को फोन कर बताया था कि उसका पैसा ठेकदार के पास मजदुरी का बकाया था। पैसा  मांगने पर उसके साथ ठेकेदार समेत अन्य तीन मजदूरों द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया था। 

हालांकि मारपीट में जख्मी युवक को ठेकेदार ने ईलाज कराकर उसे बस पर बैठकर उसे घर भेज दिया इसी बीच उसकी मौत हो गई। बस चालक द्वारा डायल 112 को सूचना देकर शव को सुपुर्द कर दिया इसके बाद डायल 112 की टीम ने शव को कुचायकोट थाना को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद थाना ने उसके शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इधर डायल 112 की टीम ने मृतक का पहचान करा कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पता पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक की शादी तीन साल पहले हुई थी। एक एक एक साल का बच्चा भी है जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। 

मृतक तीन माह पहले ही वह काम के लिए राजस्थान गया था वापस घर आना चाहता था इसी बीच अपना पैसा मांगा था।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks