बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोहतास के सोन नदी में करीब 40 लोग फंसे, SDRF की टीम रेस्क्यू में लगी, मवेशियों के फंसे होने की भी आशंका

रोहतास के सोन नदी में करीब 40 लोग फंसे, SDRF की टीम रेस्क्यू में लगी, मवेशियों के फंसे होने की भी आशंका

ROHTAS: खबर रोहतास जिला से है। जहां चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 से अधिक पशुपालक सोन नदी के बीच में स्थित ऊंचे स्थान टीले पर फंस गए। जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई। दरअसल, झारखंड के गढ़वा जिला के केतार के लोहरगाढ़ा के पास ज्यादातर लोग नदी में फंस गए। जिसमें बिहार के रोहतास जिला के चुटिया के अलावा झारखंड के गढ़वा के केतार के भी कुछ लोग थे।

बताया जा रहा है कि करीब 40 लोग फंसे बीच नंदी में फंस गए थे। कड़ी मशक्त के बाद लगभग सभी लोगों को रोहतास की ओर निकला जा रहा है। अभी भी तीन या चार लोगों के फसने की सूचना है। बताया जाता है कि वहां पर कई मवेशी भी फंसे हुए हैं। लेकिन आदमी को निकालने के बाद मवेशियों के निकालने की भी कवायत शुरु की जाएगी। 

फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। लोगों का कहना है कि मवेशी को चारा देने एवं थोड़ा बहुत खेती करने के उद्देश्य से लोग सोन नदी के बीच के टीले पर चले जाते हैं। लेकिन अचानक सोन नदी में बाढ़ आ जाने के कारण यह दिक्कत हुई है। वहीं लोगों ने दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


रोहतास से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks