NALANDA : बख्तियारपुर-रजौली फोर लाइन निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण एक बाइक सवार युवक की दबकर मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के समीप हुई। घटना के अनुसार बाइक सवार युवक हरनौत से बिहारशरीफ जा रहा था। इसी दौरान फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगाई जा रही प्लेट गिर गई। इससे युवक दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्लेट को हटाकर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी रणविजय सिंह के रूप में कि गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फोर लाइन निर्माण कार्य में लगे कर्मियों की लापरवाही के कारण अक्सर हादसा होते रहता है।
कंपनी के कर्मियों पर हो कार्रवाई
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में कार्य कर रहे मजदूरों को लेकर यह भी कहा है कि ज्यादातर मजदूर है।