नहीं थम रही रेल दुर्घटनाएं , कहीं राजधानी से ट्रैक्टर की टक्कर तो कहीं मालगाड़ी हुई बेपटरी

DESK.  भारतीय रेलवे के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सैंकड़ों लोगों की मौत और घायलों का मंजर अभी लोगों के दिमाग से उतरा भी नहीं था कि एक बार फिर से रेल हादसा देखने को मिला है. संयोग से एक ही दिन में दो बड़े हादसे हुए हैं जिसमें एक में राजधानी एक्सप्रेस मामूली दुर्घटना का शिकार हुई तो दूसरी घटना में गैस टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. दोनों घटनाएँ मंगलवार को अलग अलग रेल मंडलों में हुई है. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक गैस फैक्ट्री के अंदर रेक खाली करने जा रही एक मालगाड़ी  के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. एलपीजी रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया. घटना जिले के शाहपुरा भिटोनी स्टेशन पर भारत पेट्रोलियम डिपो के पास हुई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में गैस टैंकर से गैस लीक या आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

इसके पहले झारखंड के बोकारो में नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही  राजधानी एक्सप्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। स्थिति ऐसी हुई कि ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा।  घटना बीते मंगलवार शाम 4.45 की है. ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मेन ने फाटक गिराने में देर कर दी. फाटक गिरते-गिरते ट्रैक्टर घुस गया और इसी बीच ट्रेन भी आ गई। जिसके कारण ट्रैक्टर का एक हिस्सा ट्रेन से टकरा गया। हालांकि समय रहते ट्रैक्टर का चालक गाड़ी से उतर गया। वहीं तेज आवाज होते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दिया,जिससे दुर्घटना टल गई। 

Nsmch


वहीं, भोजूडीह स्टेशन पर इसकी सूचना पहुंचते ही कर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी दौड़े भागे मौके पर पहुंचे. आरपीएफ के जवान को भी बुलाया गया. रेल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर की ट्रोली को ट्रेन की बोगी अलग किया. फिर ट्रेन को 5.27 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया  इस दौरान यहां करीब 45 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस रूकी रही. आद्रा मंडल के सिनीयर डीसीएम विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरु कर दी गई है. प्रथम दृष्टयागेट मेन की लापरवासी सामने आई है। उसे निलंबित कर दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि ट्रेन समय रहते पूरी तरह सुरक्षित गई थी। किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बालासोर रेल हादसे में तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई थी. इसमें हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की भिड़ंत में करीब 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं. ऐसे में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंताएं खत्म भी नहीं हुई हैं कि फिर से दो अलग अलग हादसों का शिकार ट्रेनें हुई हैं जिसमें एक तो राजधानी एक्सप्रेस शामिल है.