मुख्यमंत्री से ज्यादा पावरफुल हैं एसीएस केके पाठक, तभी तो उनकी बात को कर दिया अनसुना, बोले निर्दलीय एमएलसी

मुख्यमंत्री से ज्यादा पावरफुल हैं एसीएस केके पाठक, तभी तो उन

PATNA : किसी राज्य में मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा पावरफुल माना जाता है। लेकिन बिहार में ऐसा नहीं है। यहां मुख्यमंत्री से ज्यादा पावरफुल शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक हैं। यह मानना है बिहार विधान परिषद के निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह का। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह केके पाठक ने सदन में नीतीश कुमार की घोषणा के बाद भी स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करने से इनकार कर दिया। उससे तो यही साबित होता है कि वह सबसे ज्यादा पावरफुल हैं। महेश्वर सिंह यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने कहा कि केके पाठक के कारण मौजूदा सत्र का काफी समय बर्बाद हो गया। इस  दौरान एसीएस द्वारा टीचरों को गाली दिए जाने वाले वीडियो को लेकर कहा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि सदन में यह कहा गया था कि इसमें जांच कराई जाएगी।

विधायकों के छोड़े जाने पर बोले

इस दौरान राजद और कांग्रेस के विधायकों के पाला बदलने के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं, जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। वह भी यह उम्मीद लगाते हैं, कि पार्टी में उन्हें मान-सम्मान मिलेगा। ऐसे में जहां उन्हें सम्मान मिलेगा, वह तो जाएंगे ही। चाहे एक गरीब व्यक्ति ही क्यों न हो, हर कोई अपना सम्मान खोजता है।

REPORT - VANDANA SHARMA