बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहिया और नालंदा की घटना से सकते में पुलिस मुख्यालय, ADG ने पुलिस की संवेदनहीनता कबूल की

बिहिया और नालंदा की घटना से सकते में पुलिस मुख्यालय, ADG ने पुलिस की संवेदनहीनता कबूल की

PATNA - बिहिया चीरहरण कांड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने ख़ाकी की कार्यशैली को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। घटना के बाद मुख्यालय ने यह स्वीकार किया है की पुलिस ने घटना को लेकर संवेदनहीनता दिखाई। एडीजी पुलिस मुख्यालय एसके सिंघल ने खुद स्वीकार किया है कि मामले में पुलिस ने देर से कार्रवाई की.बिहिया चीरहरण कांड पर ADG एसके सिंह ने न्यूज़4नेशन को बताया कि इस मामले में 15 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.साथ ही इस मामले में पुलिस की असंवेदनशीलता को देखते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर तुरंत कार्रवाई की. ADG एसके सिंह ने यह माना कि बिहिया मामले में पुलिस की कार्रवाई में देरी हुए.उन्होंने कहा कि लेकिन अब बिहिया में स्थिति नियंत्रण में है.

आपको बता दें कि सोमवार को बिहिया में उन्मादी भीड़ ने एक महिला को नंगा करके बीच सड़क पर घुमाया था. वहीं नालंदा में एक महादलित महिला को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया. इस मामले पर ADG एसके सिंह ने न्यूज़4नेशन को बताया कि यह घटना नालंदा के गिरियक में महादलित महिला को जलाने की कोशिश की गई, सिंघल ने बताया कि महिला और आरोपी के पहले से संबंध थे. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Suggested News